-->

Translate

इन्फैंट जीसस अकादमी स्कूल में किया गया वार्षिक खेल का अयोजन।

इन्फैंट जीसस अकादमी स्कूल में किया गया वार्षिक खेल का अयोजन।

जोश भारत न्यूज|बिहार
खुसरूपुर। कायमपुर के सबसे प्रथम अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जो सी.बी.एस.ई. पाठ्यक्रम के आधार पर चल रहा 'इन्फैंट जीसस अकादमी' कायमपुर में दिनांक 24/11/23 शुक्रवार और 25/11/23 शनिवार को इंदिरा विद्यालय खेल प्रतियोगिता किया गया जिसमें मार्च पास, दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, जैवलिन, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, रीले एवं कराटे प्रतियोगिता का अयोजन किया गया जिसमें सभी छात्र एवं छात्राओं के बीच अपने-अपने वर्ग में प्रतियोगिता को कराया गया। बता दें तो 'इन्फैंट जीसस अकादमी' विद्यालय द्वारा प्रत्येक वर्ष बच्चों के बीच खेल प्रतियोगिता को कराया जाता रहा है। इस साल 'कराटे' प्रतियोगिता को भी सामिल किया गया जिसमें सभी छात्र एवं छात्राएं खूब बढ़ चढ़ कर भाग लिए। और अश्वनी, रजत एवं कांस्या पदक पर कब्जा जमाया। जिसमें 'कुमिते' में महावीर सिंह, रॉकी कुमार, गौरी सिंह, खुशबू, राधिका गुप्ता, जागृति, सुप्रिया, रिया रॉय, सुनिधि कुमारी ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। और अगम सिंह, शुभम राज, नारायणी, वंशिका, पलक रानी, सौम्या वर्मा, स्वीकृति गुप्ता, राजनंदनी अग्रिमा आदर्श, अंजली कुमारी को रजत मेडल तथा यशधन राज एवं नव्या कुमारी को काज्य मेडल से संतोष करना पड़ा। इसी खेल में काता इवेट में अगम सिंह, गौरी सिंह, सौम्या वर्मा, अग्रिमा आदर्श, एवं पालक रानी, को गोल्ड मेडल तथा महावीर सिंह, खुशबू, जागृति, सुनिधि, एवं सुहाना, को रजत मेडल प्राप्त हुआ। मौके पर इस खेल में विधालय के सभी शिक्षक, प्राचार्य एवं निर्देशक ने सभी छात्र एवं छात्राओं को शुभकामनाएं दिए साथ ही फाइट टू फिटनेस कराटे के फाउंडर ने सदा जीत की कामना किया। 

0 Response to "इन्फैंट जीसस अकादमी स्कूल में किया गया वार्षिक खेल का अयोजन।"

advertising articles 2

Advertise under the article