-->

Translate

जे.एम.टी. इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने लाया पहला ट्रॉफी।

जे.एम.टी. इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने लाया पहला ट्रॉफी।

जोश भारत न्यूज|बिहार
पटना। 'ली मार्शल आर्ट' के फाउंडर अविनाश कुमार एवं अभिजीत सिंह के नेतृत्व में पटना के मौर्य होटल में किया गया "4वां ईस्ट इंडिया कराटे चैंपियनशिप 2023" प्रतियोगिता का अयोजन, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में 'सावधान इंडिया' और 'क्राइम पेट्रोल' की अभिनेत्री जसविन कौर उपस्थित हुईं। इस प्रतियोगिता में जे.एम.टी. इंटरनेशनल स्कूल, रवाइच के पांच (5) छात्र भाग लिए, जिसमें आरुषि कुमारी, माधव कृष्णा लोहिया, सौर्य लक्षय, सांवी सिंह, अंश कुमार छात्र सामिल हैं। जो स्कूल में कराटा सीखते हैं। इस प्रतियोगिता में ये पांचों छात्राओं में सांवी सिंह सिल्वर, अंश कुमार सिल्वर से दूसरा स्थान और आरुषि कुमारी गोल्ड, सौर्य लक्ष्य गोल्ड, माधव कृष्णा लोहिया गोल्ड से पहला स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। और पहला गोल्ड ट्रॉफी अपने नाम कर 'जे.एम.टी. इंटरनेशनल स्कूल, रवाइच' और 'फाइट टू फिटनेस कराटे' क्लास का नाम रौशन किया। मौके पर 'जे.एम.टी. इंटरनेशनल स्कूल' के प्राचार्य, जयशंकर झा ने अपने स्कूल के छात्राओं के उपलब्धि से बहुत ही खुश हुए और बताया 'जे.एम.टी. इंटरनेशन स्कूल' का ये पहला उपलब्धि है जो इन छात्रों के मेहनत और लगन से प्राप्त हुए हैं, ऐसे बच्चें जो स्पोर्ट्स या अन्य खेल-खुद प्रतियोगिता में रुचि रखतें हों, उन्हें स्कूल के ओर से सपोर्ट किया जायेगा और प्राचार्य एवं उप प्राचार्य ने यह निर्णय लिया है की इस रक्षात्मक खेल को विद्यालय में अनिवार्य कर दिया जाएगा, जिसे सभी छात्र एवं छात्राओं को खेल के साथ साथ रक्षात्मक जैसे कला को सीखने का मोका मिलेगा और अपना रक्षा भी स्वयं कर सकेंगे। इसी के साथ 'फाईट टू फिटनेस' क्लास के फाउंडर सुमन कुमार सिंह, 'उप प्राचार्य' जय सिंह, के साथ मुनमुन सिंह, जयराम कुमार, अमित कुमार, साहिल कुमार, मनीषा सिंह, आकांक्षा कुमारी, साहिल, पल्लवी, रिचा, शाइनी सिंह, अखिलेश के साथ अन्य शिक्षक ने गोल्ड एवं सिल्वर मेडल से सम्मानित सभी छात्राओं का स्वागत कर बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।

0 Response to "जे.एम.टी. इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने लाया पहला ट्रॉफी। "

advertising articles 2

Advertise under the article