दिल्ली के अनाथ आश्रम के बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाया समाजसेवी रागिनी पटेल ने
समाजसेवी के रूप में विख्यात लाडो बानी फैन्स क्लब ट्रस्ट की अध्यक्ष रागिनी पटेल ने दिल्ली के अनाथ आश्रम जाकर बच्चों के साथ केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया व बच्चों को खाने पीने की सामग्री वितरण की। उन्होंने बताया कि ऐसे जरूरतमंद अनाथ बच्चों के साथ अपनी खुशियाँ बाटना मन को सुकून देता है।
समाजसेवी रागिनी पटेल का कहना है कि अपने ज़िन्दगी की खुशियों को ऐसे लोगों के साथ सेलिब्रेट करना चाहिए जिनको इस अनमोल पल की असली कद्र है । इसलिए उन्होंने अपने जन्मदिन के इस खास मौके को इन अनाथ बच्चों के नाम कर दिया । इस खास मोके पर बिहार की हशहूर बालकलाकार व उनकी बेटी लाडो बानी पटेल भी उनके साथ रही तथा इन अनाथ बच्चों के साथ मस्ती भरे पल बिताये। साथ ही इस मोके पर इंद्रजीत पटेल,ट्रस्ट सचिव प्रवीण पूनियाँ,अलीशा,आर्टिस सलमान, विवेक,प्रकाश, सुनील, ऋतिक आदि सदस्य भी मौजूद रहे।
0 Response to "दिल्ली के अनाथ आश्रम के बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाया समाजसेवी रागिनी पटेल ने "
एक टिप्पणी भेजें