-->

Translate

युवा शक्ति से नया सवेरा लायेंगे, डी०एस०पी०।

युवा शक्ति से नया सवेरा लायेंगे, डी०एस०पी०।

जोश भारत न्यूज|बिहार

खुसरूपुर।भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय नेहरू युवा केन्द्र संगठन के तत्वावधान में प्रेम यूथ फाउंडेशन के सहयोग से आर एम एच एस खुसरूपुर पटना के सभागार में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में आए खुसरूपुर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी रवि कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। और अपने समबोधन मे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो पाँच प्रण लिया है, इसे हर व्यक्ति को जीवन मे उतारने की जरूरत है। भारत दुनिया का सबसे युवा देश है। युवा शक्ति ही राष्ट्र के मुख्य भूमिका निभा रहें हैं। युवाओं को सोशल मीडिया को सकारात्मक उपयोग करना चाहिए। आज हम डिजिटल इंडिया में जी रहें हैं। उन्होंने युवाओं से अपील किया कि राष्ट्र के उत्थान के लिए आगे आएं। युवाओं को परिवर्तन के लिए काम करना होगा। वहीं डी०एस०पी० सियाराम यादव ने युवा संवाद को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओ को लक्ष्य के निर्धारण करने की जरूरत है। आज का युवा शॉर्ट कट अपनाकर अपना भविष्य को नष्ट कर रहें हैं। युवाओं को नशाखोरी एवं अराजक तत्वों से दूर रहना होगा। हमारे वैज्ञानिक चाँद का सर्वेक्षण में लगे है। युवाओं को जात पात एवं धर्म के भवन से ऊपर उठकर समाजिक समरसता, अमन चैन और शांति के लिए प्रयास करें। राष्ट्रीय एकता और अखंडता को अक्षुण्य बनाये रखने की जिम्मेदारी है। वहीं फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी ने कहा कि नई शिक्षा नीति गांधी जी के वुनियादी शिक्षा पर आधारित है। युवा संवाद कार्यक्रम से युवाओं को अपनी बात रखने का अवसर मिलता है। युवाओं को हुनरमंद बनने की जरूरत है। नेहरू युवा केन्द्र पटना के एन०वाई०वी० रवि प्रकाश ने नेहरू युवा केन्द्र के कार्यो पर प्रकाश डालते हुये बताया कि प्रत्येक गांव युवा क्लव का गठन किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या मधुरिमा कुमारी ने किया जबकि मंच संचालन अभिनव युवा क्लव बाढ़ के सचिव सुधीर कुमार गुलशन ने किया। मौके पर राष्ट्रपति पुरुष्कार से सम्मानित निशि कुमारी,अभिलाषा रानी, एन०सी०सी० के एनो संतोष कुमार, आनंद आशीष, शिवेंद्र कुमार झा, दिलीप कुमार, देवानन्द कुमार, शिशुपाल, इं० सुरजीत कुमार, पूर्व एन०वाई०वी० अभिषेक कुमार, हिमांशु शर्मा, संजीत कुमार, पुष्पा कुमारी, परवेश कुमार, ऋतिक राज वर्मा, हीरालाल कुमार, समेत काफी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। धन्यवाद ज्ञापन फाउंडेशन के सचिव गोपी कुमार ने किया।

0 Response to "युवा शक्ति से नया सवेरा लायेंगे, डी०एस०पी०।"

advertising articles 2

Advertise under the article