रजौन प्रखंड स्थित पुनसिया बस्ती में, चलाया गया पानी टंकी का सफाई अभियान।
जोश भारत न्यूज|बिहार
बांका।नेहरू युवा केंद्र बांका के तत्वाधान में रजौन प्रखंड स्थित पुनसिया बस्ती में दिनांक 09/06/2023 शुक्रवार को पानी टंकी का सफाई अभियान चलाया गया,
ज्ञात है कि देश के प्रत्येक ग्रामीण परिवार को नियमित और दीर्घकालिक आधार पर निर्धारित गुणवत्ता का पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराना है। और यह पेयजल सभी घरों में उपलब्ध है हालांकि पानी टंकी में तरल पदार्थ के अलावें अपशिष्ट पदार्थ जैसे: पानी गंदा हो जाने के कारण लोगों को पानी में तथा अन्य प्रयोग में सुविधा हो रहा था, जो की पानी प्रकृति का दिया हुआ मुफ्त वरदान है। भारत में उपलब्ध जल संसाधन की दृष्टि से आकलन करें तो यह बात सामने आती है कि 2001 में प्रति व्यक्ति 1800 क्यूबिक मीटर पानी उपलब्ध था जो 2050 ई. में घटकर 1000 क्यूबिक मीटर हो जाएगा। भारत इस समय कृषि उपयोग हेतु तथा पेयजल के गंभीर संकट से गुजर रहा है और यह संकट वैश्विक स्तर पर साफ दिख रहा है। बल्कि पानी पीने योग्य में भी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है ,इस अभियान को चलाकर गंदगी से निजात दिलाया गया और वर्तमान में पानी स्वच्छ है। इस कार्यक्रम के युवा मंडल के अध्यक्ष सदानन्द कुमार आनन्द के द्वारा संपन्न हुआ तथा इस मौके पर सहयोग करने वाले श्रेष्ठ भारत यूथ क्लब के सदस्य: प्रिंस कुमार, छोटू कुमार, प्रिंस साह, विशाल कुमार, कार्तिक कुमार, मौजूद रहें।
ज्ञात है कि देश के प्रत्येक ग्रामीण परिवार को नियमित और दीर्घकालिक आधार पर निर्धारित गुणवत्ता का पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराना है। और यह पेयजल सभी घरों में उपलब्ध है हालांकि पानी टंकी में तरल पदार्थ के अलावें अपशिष्ट पदार्थ जैसे: पानी गंदा हो जाने के कारण लोगों को पानी में तथा अन्य प्रयोग में सुविधा हो रहा था, जो की पानी प्रकृति का दिया हुआ मुफ्त वरदान है। भारत में उपलब्ध जल संसाधन की दृष्टि से आकलन करें तो यह बात सामने आती है कि 2001 में प्रति व्यक्ति 1800 क्यूबिक मीटर पानी उपलब्ध था जो 2050 ई. में घटकर 1000 क्यूबिक मीटर हो जाएगा। भारत इस समय कृषि उपयोग हेतु तथा पेयजल के गंभीर संकट से गुजर रहा है और यह संकट वैश्विक स्तर पर साफ दिख रहा है। बल्कि पानी पीने योग्य में भी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है ,इस अभियान को चलाकर गंदगी से निजात दिलाया गया और वर्तमान में पानी स्वच्छ है। इस कार्यक्रम के युवा मंडल के अध्यक्ष सदानन्द कुमार आनन्द के द्वारा संपन्न हुआ तथा इस मौके पर सहयोग करने वाले श्रेष्ठ भारत यूथ क्लब के सदस्य: प्रिंस कुमार, छोटू कुमार, प्रिंस साह, विशाल कुमार, कार्तिक कुमार, मौजूद रहें।
0 Response to "रजौन प्रखंड स्थित पुनसिया बस्ती में, चलाया गया पानी टंकी का सफाई अभियान।"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.