
महादेव उच्च विद्यालय में, मनाया गया "विश्व धूम्रपान निषेध" दिवस
खुसरूपुर।
महादेव उच्च विद्यालय में "विश्व धूम्रपान निषेध" दिवस मनाया गया जिसमे सैकड़ों छात्र एवं छात्राएं उपस्थित हुए और अपने विद्यालय, समाज, को धूम्रपान व नशा मुक्त करने का सपथ लिया। साथ ही उन्होंने एक खूबसूरत संदेश भी दिया की नशा करने से कई प्रकार की बीमारियों से लड़ना परता है, किसी भी प्रकार का नशा हो वो लिवर, किडनी, फेफड़ों से ज्यादा दिमाग को नुकसान पहुंचाता है। नशा दिमाग में मौजूद न्यूरॉन्स के काम में बाधा डालना शुरू कर देती है। ये न्यूरॉन्स पूरे शरीर को सन्देश भेजने, सन्देश लेने और सिग्नल्स को प्रक्रिया करने के काम काज को संतुलित करती हैं। नशा करना बिल्कुल भी जरूरी नहीं है नशा करने से बहुत ही ज्यादा हानि होती है मानसिक रूप से और शारीरिक रूप से दोनों तरह से हानि होती है। शील, संतोष विवेक, क्षमा, दया, शांति, आदि नष्ट हो जाते हैं शारीरिक रूप से इंसान अनेक बीमारियों से ग्रसित हो जाता है। नशा सर्वप्रथम तो इंसान को शैतान बनाता है।इस मौके पे शिक्षक संतोष कुमार, प्रवेश कुमार, पंकज कुमार, विकाश कुमार, कमलेश कुमार, संजीव कुमार, शिवेंद्र कुमार, नंदनागौरव, आनंदआशीष कुमार, अजय राज एवं सभी सदस्य मौजूद रहें।
0 Response to "महादेव उच्च विद्यालय में, मनाया गया "विश्व धूम्रपान निषेध" दिवस"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.