भाजपा नेता सह जमालपुर विधानसभा प्रभारी शैलेन्द्र चौधरी ने कहा मुंगेर के निष्क्रिय सांसद ललन सिंह के द्वारा दिया जा रहा भोज जनता को गुमराह करने के लिए है
मुंगेर लोकसभा में दिया जा रहा मटन पुलाव का भोज का कारवां आज मुगेर जिला के पोलो मैदान में पहुंचाएं।जिस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता सह जमालपुर विधानसभा प्रभारी शैलेन्द्र चौधरी ने कहा मुंगेर के निष्क्रिय सांसद ललन सिंह के द्वारा दिया जा रहा भोज जनता को गुमराह करने के लिए है सांसद महोदय ने अपने कार्यकाल में क्षेत्र के विकास के लिए कोई कार्य नहीं किया नाही क्षेत्र के लोगों के बीच में कभी गए। मुंगेर लोकसभा क्षेत्र की जनता इस बार मन बना चुकी है ऐसे निष्क्रिय सांसद को हराकर भेजेगी
पुराने समय में वोट के लिए लोग नोट और दारू का इंतजाम करते थे मगर आज के सांसद वोट के लिए लोगों को निरीह प्राणी का हत्या कर मटन पुलाव का भोज दे रहे हैं और जनता को डराना चाह रहे हैं कि अगर जनता ने उन्हें वोट नहीं दिया तो उनका भी इसी तरह से खात्मा किया जाएगा। क्योंकि यह तो जंगलराज है यहां आए दिन किसी ना किसी की हत्या कहीं पर लूट बलात्कार होता रहता है और जिस शराबबंदी को लेकर अपना पीठ थपथपाते हैं वही शराब को घर-घर पहुंचा कर पार्टी फंड जमा कर इस तरह के भोजो में खर्चा किया जा रहा है।अगर बिहार को नशा मुक्त करना है तो नीतीश कुमार से कहना चाहता हूं शराबबंदी को पूर्ण रूप से कीजिए ऐसा नहीं कि शराबबंदी के नाम पे कमीशन खाकर आपकी पार्टी अपना फंड इकट्ठा करें क्योंकि अगर ऐसा हो नहीं रहा तो शराब पीकर मौतें कैसे हो रही हैं बिहार में गांजा भी बंद कर देना चाहिए जिससे कुछ नेताओं का जो गजनी बने हुए हैं उनकी याददाश्त चली जाती है उनकी याददाश्त सुधर जाएगी।
मुंगेर लोकसभा की जनता ही नहीं बिहार की जनता ने भी 2024 में पलटी मार की पार्टी और तुष्टीकरण के नाम पर निरीह पशुओं की हत्या करने वाली पार्टी जनता दल यूनाइटेड को और भ्रष्टाचारी मां-बाप की संतान की पार्टी राजद और कांग्रेस को बताएगी जो देश का विकास करेगा जो देश के लिए सोचेगा जो जनता के लिए सोचेगा उसी को जीता कर जनता संसद में पहुंचाएगी और मोदी जी को 2024 में बिहार से 40 में से 40 सीट जीतकर यहां की जनता उनको उपहार देगी।
0 Response to "भाजपा नेता सह जमालपुर विधानसभा प्रभारी शैलेन्द्र चौधरी ने कहा मुंगेर के निष्क्रिय सांसद ललन सिंह के द्वारा दिया जा रहा भोज जनता को गुमराह करने के लिए है"
एक टिप्पणी भेजें