हिरासत में नहीं लिए गए थे डॉ. विवेक बिंद्रा, सोशल मीडिया पर फैली ख़बर गलत
फरीदाबाद। मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. विवेक बिंद्रा को हिरासत में लिए जाने की ख़बर को फरीदाबाद पुलिस ने ग़लत बताया है. पुलिस के मुताबिक, हिरासत में नहीं लिए गए थे मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. विवेक बिंद्रा. सोशल मीडिया पर ग़लत ख़बर फैलाई गई थी। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले मीडिया में ऐसी खबरें आईं थी कि फरीदाबाद की अदालत से डॉ. बिंद्रा को हिरासत में लिया गया है। उन पर अदालत के अंदर वीडियो बनाने का आरोप था। इस दौरान उनका मोबाइल जब्त कर लिया गया था। हालांकि, फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता सूबे सिंह ने कहा, 'पुलिस ने विवेक बिंद्रा का मोबाइल चेक किया था...इसमें वीडियो जैसा कुछ नहीं मिला...उनको हिरासत में लेने की ख़बर में कोई सच्चाई नहीं है...कुछ समाचार पत्रों और सोशल मीडिया पर फैलाई गई ख़बर केवल अफवाह मात्र है.' बता दें कि डॉ. बिंद्रा घरेलु मामले को लेकर अदालत पहुंचे थे।
बता दें डॉ. विवेक बिंद्रा Bada Business startup के संस्थापक है. दुनिया का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल व्यापारियों के लिए चलाते हैं। जिसके 20 मिलियन से ज़्यादा सब्सक्राइबर हैं। इनके नाम पर 11 वर्ल्ड रिकॉर्ड भी हैं।
0 Response to "हिरासत में नहीं लिए गए थे डॉ. विवेक बिंद्रा, सोशल मीडिया पर फैली ख़बर गलत"
एक टिप्पणी भेजें