पटना कॉलेज के समाजशास्त्र विभाग मे पदक व प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
साथ ही इतिहास विभाग के डा0 नितिश कुमार, डॉ0 मो. अशरफ डॉ0 मायानंदन सहित समाजशास्त्र विभाग के डॉ0 चिरंजीव कुमार ठाकुर, डा० शीतल शर्मा डा० असलमा परवीन भी सजग रूप से क्रियाशील व सम्मिलित रहे। इस कार्यक्रम का संचालन समाजशास्त्र विभाग की डा० संध्या कुमारी ने किया ।
यह वितरण कार्यक्रम लगभग एक महीने के प्रयासों का सार्थक परिणाम रहा, जिसे क्षमता संवर्धन कार्यक्रम के
अन्तगर्त भाषण - प्रतियोगिता : 21वी० सदी में समाजशास्त्र, वाद- विवाद प्रतियोगिता : डिजिटल इंडिया, निबंध लेखन प्रतियोगिता : आर्थिक विकास के साथ बदलती संस्कृति, तथा दोहा - वाचन प्रतियोगिता के रूप में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के समाजशास्त्र विभाग के प्रतिभागियों में बड़े ही साकारात्मक रूप में अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम के अन्तगर्त विद्यार्थियों की छुपी हुई क्षमताओं को उभारने व जानने का एक सार्थक प्रयास किया गया । जिसमें काफी सफलताएँ भी मिली। विजेताओं के नाम में मो० जमाल असरफ, प्रियांशु कुमार, अंजली कुमारी, राजा बाबू, मो० ताबिश, गोल्डी कुमारी पाठक, आशुतोष सिंह, रवि गुप्ता, आरजू जबीं, शिवम कुमार, अनुराग अवस्थी, ज्योति कुमारी, मो. राशिद अंसारी व रोहित कुमार शामिल रहे !!
समाजशास्त्र विभाग इन कार्यक्रमों को निरंतर गति में लाने के लिये आगे भी प्रयासरत है !
0 Response to "पटना कॉलेज के समाजशास्त्र विभाग मे पदक व प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया"
एक टिप्पणी भेजें