-->

Translate

शेखपुरा, गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के 16 छात्रों का कैंपस सेलेक्‍शन,प्‍लेसमेंट से छात्रों के बीच खुशी की लहर

शेखपुरा, गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के 16 छात्रों का कैंपस सेलेक्‍शन,प्‍लेसमेंट से छात्रों के बीच खुशी की लहर

जोश भारत न्यूज | बिहार
शेखपुरा, गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के 16 छात्रों का कैंपस सेलेक्‍शन,प्‍लेसमेंट से छात्रों के बीच खुशी की लहर
चयनित विद्यार्थी 
अभियंत्रण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जय शंकर प्रसाद केशरी और टीपीओ पदाधिकारी प्रो. संदीप कुमार, डॉक्टर सुनीता सिन्हा और प्रो. बबली कुमारी के प्रयासो से छात्रों का लगातार प्लेसमेंट हो रहा है। महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी प्रो अरविंद कुमार ने बताया कि अभी तक लगभग बीस छात्रों का प्लेसमेंट हो चुका है। कई मल्टीनेशनल और लिमिटेड कंपनियों से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं। बताते चलें की अभियंत्रण महाविद्यालय शेखपुरा का इंजीनियरिंग स्नातकों का यह पहला बैच है । QSpiders ( A Unit of Test Yantra Software Solutions Pvt. Ltd.) कंपनी के द्वारI 21 मार्च को ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से छात्रों का लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। उसमें 2019 बैच के सभी अभियंत्रण शाखाओं से 24 विद्यार्थियों को समूह चर्चा और साक्षात्कार के लिए चयन किया गया। उनमें से 16 विद्यार्थियों को अंतिम रूप से चयन किया गया है I इनमें 2019 बैच के नीतीश कुमार, स्वेता पटेल, आयुष राज, पूजा कुमारी, प्रगति, ऋषभ रक्षित, पुष्पा कुमारी, अमर कुमार राउत, गौरव कुमार, पीहू, विकास कुमार, रितेश कुमार, शिल्पी प्रिया, अफजल एड्रीशी, सौरभ निराला पांडे और अनिकेत कुमार को चयनित किया गया है । इन सभी को 4.2 लाख से 4.8 लाख रुपये तक का पैकेज दिया जाएगा। प्राचार्य डॉ जय शंकर प्रसाद केशरी ने ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट पदाधिकारी प्रो. संदीप कुमार, डॉक्टर सुनीता सिन्हा और प्रो. बबली कुमारी को इस सफल प्रयास के लिए बधाई दी।

0 Response to "शेखपुरा, गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के 16 छात्रों का कैंपस सेलेक्‍शन,प्‍लेसमेंट से छात्रों के बीच खुशी की लहर"

advertising articles 2

Advertise under the article