खुसरूपुर में बेखौफ बदमासो ने मोबाइल दुकान में दिनदिहाड़े मार-पीट और लूटपाट कर हुए फरार
जोश भारत न्यूज़ | बिहार
खुसरूपुर में बेखौफ बदमासो ने मोबाइल दुकान में दिनदिहाड़े मार-पीट और लूटपाट कर हुए फरार
खुसरूपुर।थाना क्षेत्र के ब्लोक रोड फरहैया टोला में स्थित दिनांक 5/01/2023 गुरुवार शाम 5 बजे पटना मोबाइल नामक मोबाइल दुकान में 5 से 6 के सख्या में आये बदमासो ने मोबाइल दुकान में घुस कर दुकान को बुरी तरह तोड़-फोड़ कर एवं दुकान के मालिक राकेश कुमार, छोटे भाई राजू कुमार, पर बॉस और लाठी से जानलेवा हमला किया गया वहीं बीच बचाब करने आई माँ किरण देवी को बहुत बुरी तरह पीटा साथ ही मौजूद एक व्यक्ति को भी बचाव करने आये उसी दौरान हमला कर कान को डंडे से क्षतिग्रस्त/फाड़ कर धका दे और दो लाख ले कर फरार हो गया।जानकारी के मुताबिक 5 से 6 आये बदमासो में एक का नाम टीपू यादव और दूसरा राविल यादव नुरदिनपुर निवासी बताया गया है। लोगो का कहना है इन्हें जल्द से जल्द पकड़ कड़ी से कड़ी सजा दी जाए जानलेवा हमला हुआ है।मोके पे आये 112 संख्या प्रशासन ने लूटपाट बाले जगहों का जायजा लिया।
0 Response to "खुसरूपुर में बेखौफ बदमासो ने मोबाइल दुकान में दिनदिहाड़े मार-पीट और लूटपाट कर हुए फरार"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.