खुसरूपुर की बेटी ने कामनवेल्थ खेल में कुल छह पदक जीत कर इलाके का नाम रौशन किया है। कृतिका राज के शानदार सफलता पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बधाई दी। न्यूजीलैंड के ऑकलैंड शहर में
पावरलिफ्टिंग की कमनवेल्थ प्रतियोगिता में कृतिका राज 57 किलोग्राम सबजूनियर बर्ग में कुल छह स्वर्णपदक प्राप्त किया है। प्रखंड के बड़ा हसनपुर गाँव के ललन प्रसाद जी की पुत्री है। एक साधारण किसान परिवार की बेटी की इस बड़ी सफलता से पूरे इलाके में खुशी की लहर दौड़ गयी है। कृति फिलहाल असम में गुवाहाटी के लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट आफ फिजिकल एजुकेशन से बीपीएड की पढ़ाई कर रही है। इस सफलता के बाद लोग कृती के घर पोहोच बधाई दे रहे हैं।
0 Response to "खुसरूपुर की बेटी ने कामनवेल्थ खेल में कुल छह पदक जीत कर इलाके का नाम रौशन किया है। कृतिका राज के शानदार सफलता पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बधाई दी। न्यूजीलैंड के ऑकलैंड शहर में"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.