
लाडो डायग्नोस्टिक सेंटर का हुआ उद्घाटन
पटना : लाडो डायग्नोस्टिक सेंटर का चांदमारी रोड स्थित अपना मार्केट में उद्धघाटन धूमधाम से हुआ। लाडो डायग्नॉस्टिक सेंटर लाडी बानी फेंस क्लब परिवार द्वार उद्घाटन तेज प्रताप वन एवं पर्यावरण मंत्री बिहार सरकार द्वारा हुआ।
उद्धघाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि रूप में ललन शरीफ़ एमएलसी जेडीयू कमल कुमार आज नोपानी जडीयू व्यवसाई एवं उद्योग प्रकोष्ठ, डॉ एलबी सिल्हा निदेशक श्री राम हॉस्पिटल, डॉ थी बी भारती हृदय रोग विशेषज्ञ फोर्ड हॉस्पिटल डॉ अरविंद कुमार फिजीशियन, डॉ बिंदा सिंह मनोवैज्ञानिक, सोमा चक्रवर्ती नृत्यांगना एवं उद्घोषिका, रागिनी पटेल समाज सविका, अनिल कुमार ज्योतिष आचार्य आदि शामिल रहे ।निवेदक इंद्रजीत सिंह ने पत्रकारों को बताया कि लाडो डायग्नोस्टिक सेंटर विशेष रूप से गरीबों के लिए- सहायक एवं वरदान के रूप में साबित होगा।पटेल साहब का कहना है कि फार्म इजी लैब की सारी सुविधा प्राप्त होगी।यहां ब्लड टेस्ट शुगर टेस्ट थायराइड टेस्ट, फुल बॉडी एवं अन्य सभी तरह का हेल्थ चेकअप किया जाता है। रागिनी पटेल डायरेक्टर ने पत्रकारों को बताया कि लाड़ो बानी फैंस क्लब ट्रस्ट द्वारा गरीब मजदूर असहाय और मजदूर लोगों के लिए सभी जांचों पर 30 पसेंट की छूट दी जाएगी। इस आयोजन में चंदन पटेल, नंदन पटेल, प्रवीण पूनिया, भगत प्रकाश, जितेंद्र कुमार, अभय पटेल, कुनाल यादव, केदार यादव आदि उपस्थित रहे।
0 Response to "लाडो डायग्नोस्टिक सेंटर का हुआ उद्घाटन "
एक टिप्पणी भेजें