खुसरूपुर प्रखंड के छोटी हसनपुर स्थित श्रीसंतजी का बगीचा के प्रांगण से प्रथम दिन निकाली गई कलश यात्रा
खुसरूपुर। छोटी हसनपुर स्थित श्रीसंतजी का बगीचा के प्रांगण से आज दिनांक - 18/11/2022 शुक्रवार को 9 बजे प्रथम दिन कलश यात्रा निकाली गयी। निकाली गयी कलश यात्रा में बड़ी सांख्य में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। यात्रा में खूबसूरती से झाकियां को भी प्रस्तुत किया गया।महिलाओं ने अपने सर पर कलश लेकर इसमें शामिल हुई और नगर भ्रमण की।
कलश यात्रा गंगा घाट पहुंची और पवित्र जल लेकर श्रीसंतजी का बगीचा यज्ञस्थल पहुंच विधि विधान से कलश को स्थापित किया। यह आयोजन आगामी 26 नवंबर तक चलेगा।
आयोजक:- “श्री ठाकुर सिया बिहारी लालजी ट्रस्ट"
निवेदक:- श्री श्री 1008 परशुराम दासजी महाराज एवं भक्त मंडली (उर्फ जल्हारि बाबा)
श्री श्री संत जी महाराज की 151वाँ पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में प्रति वर्ष की भाति इस वर्ष भी श्रद्धेय श्री परशुराम दासजी महाराजजी के द्वारा आयोजन किया गया है।
प्रत्येक दिन रात्रि 8 बजे से रासलीला का भी आयोजन किया गया है
1. दिनांक - 18/11/22 (शुक्रवार) कलश यात्रा सुबह 9 बजे से
2. दिनांक - 19/11/22 (शनिवार)को ले पंचांग पीठ पूजन, चतुर द्वार पूजन एवं मण्डप प्रवेश
3. दिनांक - 20/11/22 (रविवार) अरणी मंथन, अग्नि प्रज्वलित दोपहर 12 बजे यज्ञ आरम्भ सुबह 7 बजे से 12 बजे और शाम 3 बजे से 7 बजे तक
4. दिनांक - 26/11/2022 भण्डारा एवं प्रसाद वितरण कराया जा रहा है
0 Response to "खुसरूपुर प्रखंड के छोटी हसनपुर स्थित श्रीसंतजी का बगीचा के प्रांगण से प्रथम दिन निकाली गई कलश यात्रा"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.