-->

Translate

पटना में, UP से आया 10 लाख का अवैध कफ सिरप जब्त

पटना में, UP से आया 10 लाख का अवैध कफ सिरप जब्त

पटना गुलजारबाग के अगमकुआं

थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कुम्हरार इलाके में छापेमारी कर सरकार द्वारा प्रतिबंधित 50 कार्टन कफ सिरप बरामद किया है, वहीं पुलिस ने इस अवैध गोरखधंधे में संलिप्त अवैध कारोबारी समेत कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 8000 नकद, 5 मोबाइल के अलावा 2 पिकअप वैन भी जप्त किया है

जानकारी के मुताबिक

पुलिस को गुप्त सूचना मिली की अवैध कारोबारी द्वारा वाराणसी से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप मंगाकर उसे पटना में सप्लाई करने की योजना है, सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुम्हरार इलाके में छापेमारी कर दो पिकअप वैन पर लगे भारी मात्रा में कफ सिरप बरामद कर लिया, पुलिस ने मौके पर ही अवैध कारोबारी समेत इस धंधे में संलिप्त 5 लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया, गिरफ्तार आरोपियों में दो लोग उत्तर प्रदेश के वहीं एक वैशाली का निवासी बताया जाता है, मुख्य आरोपी तेज प्रताप खंडेलवाल अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड का निवासी बताया जाता है, पूरे मामले में पूछे जाने पर अगमकुआं थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि अवैध कारोबारी तेजप्रताप खंडेलवाल द्वारा वाराणसी से प्रतिबंधित कफ सिरप मंगाया गया था, जिसकी पटना में अवैध सप्लाई की जानी थी 

सिरप की कीमत लगभग 10 लाख के आसपास बताया गया है

0 Response to "पटना में, UP से आया 10 लाख का अवैध कफ सिरप जब्त"

advertising articles 2

Advertise under the article