पटना पुलिस ने 20 लाख की अंग्रेजी शराब को किया बरामद
बुधवार के शाम बिहटा थानाक्षेत्र के बिहटा कनपा मार्ग के यमुनापुर गांव के पास से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर डाक पार्सल पिकअप से भारी मात्रा अंग्रेजी शराब की खेप को बरामद किया है, जिसकी बाजार की कीमत लगभग 20 लाख रुपये बतायी जा रही है,
डाक पार्सल से भी आने लगा शरब
थानाअध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के यमुनापुर गांव के पास डाक पार्सल वाहन में अंग्रेजी शराब की खेप आ रही है, इसके बाद पुलिस की टीम सत्यापन के लिए मौके पर पहुंची, यहां सड़क किनारे लावारिस एक उजले रंग के डाक पार्सल पिकअप वाहन की जांच की गई, जांच के क्रम में शराब स्मेल आने के बाद वाहन को कब्जे में लेकर थाना लाया गया है,
पिकअप वैन का चालक मौके से फरार है
0 Response to "पटना पुलिस ने 20 लाख की अंग्रेजी शराब को किया बरामद"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.