-->

Translate

पटना पुलिस ने 20 लाख की अंग्रेजी शराब को किया बरामद

पटना पुलिस ने 20 लाख की अंग्रेजी शराब को किया बरामद


बुधवार के शाम बिहटा थानाक्षेत्र के बिहटा कनपा मार्ग के यमुनापुर गांव के पास से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर डाक पार्सल पिकअप से भारी मात्रा अंग्रेजी शराब की खेप को बरामद किया है, जिसकी बाजार की कीमत लगभग 20 लाख रुपये बतायी जा रही है,

डाक पार्सल से भी आने लगा शरब

थानाअध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के यमुनापुर गांव के पास डाक पार्सल वाहन में अंग्रेजी शराब की खेप आ रही है, इसके बाद पुलिस की टीम सत्यापन के लिए मौके पर पहुंची, यहां सड़क किनारे लावारिस एक उजले रंग के डाक पार्सल पिकअप  वाहन की जांच की गई, जांच के क्रम में शराब स्मेल आने के बाद वाहन को कब्जे में लेकर थाना लाया गया है, 

पिकअप वैन का चालक मौके से फरार है

0 Response to "पटना पुलिस ने 20 लाख की अंग्रेजी शराब को किया बरामद"

advertising articles 2

Advertise under the article