-->

Translate

प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका

प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका


भागलपुर घोघा थाना क्षेत्र में

 लापता हुए दो भाइयों में एक का शव नदी से बरामद हुआ है, जबकि एक का अभी भी पता नहीं चल पया है दोनों चचेरे भाई हैं और 12 अगस्त से ही लापता थे इसको लेकर इनके परिजनों ने घोघा थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया है आशंका जतायी जा रही है कि युवक की प्रेम प्रसंग में हत्या की गयी है
घोघा थाना क्षेत्र के पक्कीसराय शाहपुर के दो चचेरे भाई गोविंद कुमार और नीरज कुमार 12 अगस्त से ही घर से लापता हो गए थे, जिसको लेकर परिजनों ने घोघा थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया था लापता नीरज कुमार का शव कहलगांव के पकड़तल्ला के गंगा घाट किनारे से बरामद किया गया है
परिजनों का कहना था कि नीरज की विवाहिता प्रेमिका के द्वारा उसे फोन कर बुलाया गया था और तब से वह और उसका चचेरा भाई गायब था नीरज के शव मिलने के बाद घर वालों का रो रोकर बुरा हाल है पुलिस अब नीरज के चचेरे भाई गोविंद की तलाश में लगी हुई है

*प्रेमिका के लापता पे उठ रहे सवाल

वहीं इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकी प्रेमिका काजल भी घर से लापता है लोग सवाल उठ रहे हैं कि आखिर नीरज की हत्या क्यों हुई और उसका भाई अब कहां है

0 Response to "प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका"

advertising articles 2

Advertise under the article