-->

Translate

महिला दारोगा और उसके देवर की गोली मारकर हत्या,तीज के लिए आई थी घर

महिला दारोगा और उसके देवर की गोली मारकर हत्या,तीज के लिए आई थी घर


बिहार के मुंगेर जिले में
 

डबल मर्डर की वारदात को अंजाम देते हुए अपराधी फरार हो निकले, बड़ी खबर ये रही कि जिस महिला और उसके देवर की हत्या की गई है, वो महिला दारोगा बताई जा रही है। हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है, वारदात से मिली तस्वीरों में महिला वर्दी पहने हुए है, वहीं इलाके के लोगों की मानें तो वो गोपालगंज पुलिस महकमे में प्रमोशन के बाद बड़े पद पर पोस्टेड थी, इधर मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल जा पहुंचा है

मामला नया रामनगर थाना क्षेत्र के कंतपुर गांव का है, यहां बुधवार की सुबह लगभग चार बजे बदमाशों ने देवर और भाभी की गोली मारकर हत्या कर दी, बदमाश हथियार लहराते हुए निकल गए, 

सूचना मिलते ही नयारामनगर पुलिस, मुफस्सिल और एसडीपीओ नंद जी प्रसाद पहुंचे, 

घर वालों ने बताया कि तीज के लिए आई थी घर

 देवर मनीष कुमार और भाभी राशि देवी अलग -अलग कमरों में सोए हुए थे, इस बीच बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया,

मनीष के भाई श्रवण कुमार ने बताया कि सुबह चार बजे गोली चलने की आवाज सुनकर नीचे आया तो देखा भाई के सिर में गोली लगी हुई है, दूसरे कमरे में भाभी राशि देवी गोली लगने के बाद कमरे में पड़ी हुई है, घरवालों का कहना है की महिला एक सप्ताह पहले तीज पर्व करने के लिए गांव पहुंची थी,

जानकारी के मुताबिक 

मृतिका राशि देवी 2012 में दरोगा के पद पर पटना में बहाल हुई थी, कमरे में पुलिस वर्दी में तस्वीर भी लगी हुई है, 

हालांकि, महिला पुलिस विभाग में थी या नहीं, इस मामले की जांच पुलिस कर रही है

महिला का पति मध्य प्रदेश के किसी कारखाने में काम करता है,

 बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है, एसडीपीओ नंद जी प्रसाद ने बताया कि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है, जल्द ही इस दोहरे हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया जाएगा

0 Response to "महिला दारोगा और उसके देवर की गोली मारकर हत्या,तीज के लिए आई थी घर"

advertising articles 2

Advertise under the article