
दुनिया के सबसे बड़े कवि-सम्मेलन में शिरकत करेंगे आरा के राष्ट्रीय कवि डॉ प्रेमसागर पाण्डेय।
दुनिया के सबसे बड़े कवि-सम्मेलन में शिरकत करेंगे आरा के राष्ट्रीय कवि डॉ प्रेमसागर पाण्डेय।बता दे कि यह कवि सम्मेलन बुलंदी संस्था द्वारा 21 अगस्त 2022 से 2 सितंबर 2022 तक विश्व का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय वर्च्युअल कवि सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। जिसकी सम्पूर्ण तैयारी भी कर ली गई है और यह कार्यक्रम अपने शुरुआती पहल पर हैं।इस वर्च्युअल कार्यक्रम में भारत सहित नेपाल, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, अमेरिका, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, दुबई, मॉरिशस, सऊदी अरब , ओमान सहित विश्व के 35 देशों हिंदी भाषीय साहित्यकार सम्मलित होंगे। यह कार्यक्रम 300 घण्टों तक अनवरत चलेगा l बताते चले कि विगत वर्ष भी बुलंदी संस्था ने 207 घण्टे का वर्ल्ड रिकार्ड बनाया था l इस वर्ष संस्था अपना ही रिकॉर्ड तोड़ रही है।डॉ प्रेमसागर पाण्डेय के बारे में बताते चले की कवि जी आज भारत के लगभग 20 से 25 राज्यो के प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त कर चुके हैं और ये सारे सम्मान इनको साहित्य के प्रति समर्पित भावनाओं के लिए दिया गया।अभी पिछले महीने ही संसद भवन के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के स्पीकर हॉल में डॉक्टरेट की मानद उपाधि से अलंकृत किया गया।कवि जी आरा शहर के शाहपुर प्रखंड के भिमपट्टी गाँव में जन्मे जिनके पिताजी पेशे से शिक्षक एवं माता जी गृहिणी हैं।कवि जी वर्तमान में हिंदी साहित्य के लिए समर्पित होकर हिंदी की साधना में लिप्त हैं।आरा शहर के लिए गौरतलब बात यह हैं कि कुछ दिनों पहले ही एक आरा शहर का सबसे बड़ा कवि सम्मेलन कवि जी के आयोजन एवं संयोजन में सपन्न हुआ।जिसमे 10 कवि भारत के विभिन्न राज्यों से आये और लगभग 30 जज, जिला पदाधिकारी,पुलिस अधीक्षक सहित शहर के पूरे प्रतिष्ठित लोग पूरी रात बैठकर सुने और इनकी खूब प्रशंसा किये।आज इनके कार्यो से सभी सगे-सम्बन्धी खुद को गौरवान्वित महसूस करते हैं।जिनमे पिता भरत पाण्डेय,शिवजी पाण्डेय,नितेश,शिवाजीत,नौशाद आदि।
0 Response to "दुनिया के सबसे बड़े कवि-सम्मेलन में शिरकत करेंगे आरा के राष्ट्रीय कवि डॉ प्रेमसागर पाण्डेय।"
एक टिप्पणी भेजें