पटना में, 2 साल से था फरार, शराब बेचते हुए पुलिस ने पकरा
पटना दीघा थाना क्षेत्र में
2 वर्ष पूर्व एक हत्या के मामले में केस दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहा था, दीघा पुलिस के थानेदार राजकुमार पांडे ने बताया कि सूचना मिली की दारू सप्लायर कुर्जी मोड़ पर स्कूटी में दारू रख कर बेच रहा है, पुलिस ने करवाई करते हुए व्यक्ति को पकड़ लिया, साथ में एक स्कूटी भी पुलिस ने जब्त किया जिसमें शराब की बोतल रखी हुई थी
दीघा थाने के थानेदार ने बताया की गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम मोंटी कुमार उर्फ विशाल कुमार पिता मोहन कुमार दीघा थाना क्षेत्र का रहने वाला है, इसकी तलाश 2 साल से दीघा पुलिस को एक हत्या के मामले में थी, गिरफ्तारी के बाद दीघा पुलिस ने राजीव नगर थाना के सहयोग से राजीव नगर रोड नंबर 3 में मोंटी के किराये के माकन में छापेमारी की, वहा एक गाड़ी खड़ी थी उस गाड़ी के कागजात ना होने की वजह से उस गाड़ी को भी पुलिस ने जप्त कर लिया
गिरफ्तार मोंटी कुमार के पास से
एक पीले रंग की स्कूटी, 2 बोतल अंग्रेजी शराब की बोतल, शराब बिक्री का 2160 रुपया, दो मोबाइल, एक महिंद्रा एसयूवी 500 बरामद किया है
0 Response to "पटना में, 2 साल से था फरार, शराब बेचते हुए पुलिस ने पकरा"
नई टिप्पणियों की अनुमति नहीं है.