-->

Translate

 जय 'मां "कालका भजन टी सीरीज  से हुआ प्रमोचन

जय 'मां "कालका भजन टी सीरीज से हुआ प्रमोचन

कालका । ( प्रियेश सिंह ) आज जहां पूरे भारतवर्ष में ही नहीं बल्कि विश्व में  मातृ दिवस मनाया जा रहा है, वही कालका के सुप्रसिद्ध गायक विनय जिनका की टी सीरीज  द्वारा  जय मां कालका भजन का प्रमोचन किया गया। जिसमें उन्होंने खुद गाया, और खुद ही धुन बनाई है। इसके बोल  दीप मनदीप द्वारा लिखे गए हैं और उमेश शर्मा द्वारा वीडियोग्राफी की गई  है। आर मान और जसराज मान ने इसमें कलाकार की भूमिका निभाई है। इससे पहले भी कालका के प्रसिद्ध कलाकार विनय ने टी सीरीज के लिए गाने गाए हैं और अपने शहर का नाम रोशन किया है। विनय द्वारा शहर वासियों को लगातार नए से नए भजन और गीत देना अच्छा लगता है और वह उनका मानना है कि अगर इलाके में कोई भी नौजवान कलाकार अपनी प्रतिभा  निखारना चाहता है, तो वह बेझिझक उनसे मिल सकते हैं, क्योंकि शहर में उनका अपना निजी म्यूजिक स्टूडियो भी है जिसका शहरवासी भरपूर लाभ ले सकते हैं।

0 Response to " जय 'मां "कालका भजन टी सीरीज से हुआ प्रमोचन "

एक टिप्पणी भेजें

advertising articles 2

Advertise under the article