मिश्रा सोशल स्किल्स क्लब के द्वारा मजदूर दिवस पर वितरित की गई लस्सी और फूड पैकेट्स।।
‘तुम्हारी एक-एक ईंट पर हमारे पसीने का उधार चढ़ा है,
तुम हमें क्या दोगे?
इक्कीसवीं सदी में महाशक्ति बनने का तुम्हारा सपना हमारे पैरों पर खड़ा है,
तुम हमें क्या दोगे?
#अंतर्राष्ट्रीय_मजदूर_दिवस
आज इस मजदूर दिवस के दिन Mishra Social Skills Club द्वारा सड़क पर रह रहे बेघर मजदूरों के बीच गांधी मैदान के नजदीक *निशा आहार अभियान* के अंतर्गत 200+ फूड्स पैकेट एवं लस्सी वितरित किया गया ! मुकुल जी का विशेष आभार जिन्होंने फूड पैकेट्स के साथ हमारा साथ दिया था।
वितरण के दौरान हमारे सदस्य आदित्य कृष्णा, अमीत कुमार, आयशा खान, मुस्कान कुमारी, रूपेश रंजन, वीर कुमार, सुमन सौरभ, शिव कुमार, अंकित कुमार, विवेक कुमार समेत कई लोग उपस्थित रहे।
0 Response to "मिश्रा सोशल स्किल्स क्लब के द्वारा मजदूर दिवस पर वितरित की गई लस्सी और फूड पैकेट्स।।"
एक टिप्पणी भेजें