जयपुर की नुर्वी चौधरी रही एलबीएफसी फोटो कॉन्टेस्ट की प्रथम विजेता
लाड्डो बानी फैन्स क्लब ट्रस्ट द्वारा डिजिटल किड्स फोटो कॉन्टेस्ट सीजन -1 क़ा आयोजन किया गया। इसमें देशभर के अलग अलग शहरो से बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
ट्रस्ट अध्यक्ष रागिनी पटेल ने बताया कि इस किड्स फोटो कॉन्टेस्ट में देश के विभिन्न शहरो से बच्चों ने उत्सुकता के साथ भाग लिया। लगभग एक महीने तक चले इस कॉन्टेस्ट क़ा रिजल्ट रविवार मदर्स डे पर घोषित किया गया।
कॉन्टेस्ट में किड्स की पोस्ट पर प्राप्त इम्प्रैशन के आधार पर विजेता घोषित किये गये। जिसमे ऑल इंडिया रैकिंग में राजस्थान के जयपुर से नुर्वी चौधरी ने प्रथम, हरियाणा के सोनीपत से हर्षिता दहिया ने द्वितीय व बिहार के पटना से जानवी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। जिनको लाड्डो बानी फैन्स क्लब ट्रस्ट की तरफ से ट्रॉफी व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जायेगा तथा आने वाले फैशन शो में अपनी मॉडलिंग प्रतिभा दिखाने क़ा मौका दिया जायेगा। कॉन्टेस्ट में भाग लेने वाले सभी बच्चों को डिजिटल सर्टिफिकेट प्रदान किये जायेगे।
फुटरू ओटीटी के सीईओ मिस्टर राज ने कहा कि विजेता बच्चों को अपने ओटीटी प्लेटफार्म पर आने वाले प्रोजेक्ट में मौका दिया जायेगा। जिससे बच्चे अपनी एक्टिंग प्रतिभा को देश व दुनिया के सामने प्रदर्शित कर सके।
ट्रस्ट सचिव व कॉन्टेस्ट मैनेजीग डायरेक्ट प्रवीण पूनिया ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा सामाजिक कार्यों के साथ साथ ऐसे आयोजन करने क़ा मुख्य उद्देश्य प्रतिभावान बच्चों को अपना टेलेंट प्रदर्शित करने के लिए मौका देना व एक अच्छा प्लेटफार्म प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि लाड्डो बानी फैन्स क्लब ट्रस्ट द्वारा निरंतर सुचारु व सुनियोजित रूप से समाज कल्याण के लिए सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।
0 Response to "जयपुर की नुर्वी चौधरी रही एलबीएफसी फोटो कॉन्टेस्ट की प्रथम विजेता"
एक टिप्पणी भेजें