-->

Translate

मेकअप टिप्‍स दे रही कामिनी सिंह का यू-ट्यूब वीडियो हुआ वायरल

मेकअप टिप्‍स दे रही कामिनी सिंह का यू-ट्यूब वीडियो हुआ वायरल

पटना ।  इंटरनेट की दुनिया वर्तमान में लोगों को हर तरह का नॉलेज दे रही है। इससे न सिर्फ लोगों की लाइफ आसान हो चुकी है, वहीं उन्हें अब नई-नई चीजों को सीखने का मौका भी मिल रहा है। इसके चलते इन दिनों सिटी गल्र्स में सबसे ज्यादा मेकअप सीखने का ट्रेंड देखा जा रहा है। खुद को परफेक्ट हमेशा रखने के लिए लोग यू-ट्यूब पर देखकर खुद के मेकअप को परफेक्ट बना रही हैं। जिसमें वीडियो स्‍ट्रीमिंग साइट यूट्यूब पर कामिनी सिंह का मेकअप टिप्‍स देते हुए वीडियो वायरल हुआ है। 

वही कामिनी सिंह का कहना हैं की पहले हर छोटे फंक्शन के लिए पार्लर्स का रुख करना पड़ता था। कभी-कभी घर पर रेडी होने पर ग्लोइंग स्किन और पार्लर्स जैसा लुक नहीं मिलता था, लेकिन अब हमारे यू-ट्यूब चैनल में अपलोडेड वीडियोज के कारण पार्लर्स की तरह यूज होने वाले मेकअप प्रोडक्ट्स की जानकारी मिल जाती है। जिससे हर फंक्शन में पार्लर जैसा लुक मिलता है और समय की बचत होती है। आपको बता दे कि इनके चैनल पर दस हजार से ज़्यादा सब्सक्राइबर है और वायरल वीडियो मे सत्तर हजार व्यू मिले है। कामिनी सिंह ने बताया कि वो पार्टी, इन्गेजमेंट, मेहंदी, हल्दी और मेकअप का होम डिलेवरी सर्विस भी उपलब्ध कराती है।

■ Contact Here For Services ■

Mobile number :- 7991134467

Email :- Kaaminisingh388@gmail.com

Address :- Saguna More Patna 

0 Response to "मेकअप टिप्‍स दे रही कामिनी सिंह का यू-ट्यूब वीडियो हुआ वायरल"

एक टिप्पणी भेजें

advertising articles 2

Advertise under the article