( रामनवमी 2022 ) कविता - सुमिरन कर श्रीराम का तेरा भाग्य बदल जाएगा
सुमिरन कर श्रीराम का तेरा भाग्य बदल जाएगा,
राम नाम के जाप मात्र से सब संकट टल जाएगा,
श्री रघुनंदन के चरणों में सौंप कर खुद को देखो न,
उनकी कृपादृष्टि से तेरा बिगड़ा हर काम बन जायेगा,
लेखक - राजीव दुबे |
उनके पूजन-अर्चन से तू खुशियों से भर जाएगा,
तीनों लोक के स्वामी हैं वो, सृष्टि के रचयिता हैं राम,
सियापति के आशीष से बंदे तेरा तकदीर संवर जाएगा,
दशरथनंदन का वंदन कर फिर देख कि क्या होता हैं,
विश्वपटल पे तेरे कर्मों से तेरा नाम अमर हो जाएगा,
श्रीराम के जीवन चरित्र का अनुसरण जरूर करना तुम,
यश, विवेक, धन-जन प्राप्ति से तेरा जीवन धन्य हो जाएगा
जय जय जय श्रीराम का कर, जीवन मंत्र बना ले इसे,
रोग-व्याधि, दुःख, क्लेश कभी तेरे पास फटक न पाएगा,
संबंधी-समाज से संबंध निर्वहन की राम ने जो राह दिखाई,
चरितार्थ कर जीवन में उसे रिश्तों में ऊंचा मुकाम तु पाएगा,
कण-कण में राम हैं, जन-जन में राम है, सब तीरथ सब धाम राम हैं
श्रीराम नाम के जयकारे से यह सृष्टि दुःख रहित हो जाएगा
0 Response to "( रामनवमी 2022 ) कविता - सुमिरन कर श्रीराम का तेरा भाग्य बदल जाएगा"
एक टिप्पणी भेजें