-->

Translate

चर्चित बिहार की बेटी लाडो बानी पटेल सहित  30 महिलाओं को मिला कर्मयोगी महिला सम्मान

चर्चित बिहार की बेटी लाडो बानी पटेल सहित 30 महिलाओं को मिला कर्मयोगी महिला सम्मान


पटना। बिहार की बेटी चर्चित बाल कलाकार लाडो बानी पटेल जो कि बिहार पटना जिला में जन्मी और पली-बढ़ी मात्र 6 वर्ष की आयु में दर्जनों से ज्यादा पुरस्कार ले चुकी है और आगे भी ऐसे ही सामाजिक कार्यो में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं।



विगत दिनांक 6 मार्च को सामाजिक कार्य संस्कृति संस्थान नई दिशा परिवार के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाते हुए बिहार इंडस्ट्री एसोसिएशन के सभागार में सम्मान समारोह के दौरान लाडो बानी पटेल को कर्म योगी महिला सम्मान से सम्मानित किया गया


लाडो बानी पटेल को यह सम्मान अपने सामाजिक कार्य जैसे गरीब लाचार और बेसहारा बच्चों और महिलाओं की सहायता करना और उनका मनोबल बढ़ाना और उन्हें पुरस्कृत करने के संदर्भ में दिया गया

आगे भी लाडो बानी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारी का सम्मान बढ़ाओ यह नारा देते हुए सरकार से यह विनती करती है कि नारी और बेटी की सुरक्षा को कानूनी बनाया जाए।

0 Response to "चर्चित बिहार की बेटी लाडो बानी पटेल सहित 30 महिलाओं को मिला कर्मयोगी महिला सम्मान"

एक टिप्पणी भेजें

advertising articles 2

Advertise under the article