इन्द्रेश कुमार जी का जन्म दिवस समारोह १८फरवरी से २४फरवरी तक सद्भावना सप्ताह के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है
पटना । भारत तिब्बत सहयोग मंच दक्षिण बिहार प्रांत की ओर से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य एवं वरिष्ठ प्रचारक तथा भारत तिब्बत सहयोग मंच के मार्गदर्शक माननीय इन्द्रेश कुमार जी का जन्म दिवस समारोह १८फरवरी से २४फरवरी तक सद्भावना सप्ताह के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। भारत तिब्बत सहयोग मंच दक्षिण बिहार प्रांत के महामंत्री डॉ मुकेश कुमार ओझा ने बताया कि इस अवसर पर प्रांत एवं प्रांत के सभी जिला में रक्त दान शिविर, गरीबों एवं दिव्यांगों के बीच भोजन सामग्री,फल और मिठाइयों का वितरण किया जाएगा तथा मंदिरों में हवन यज्ञ द्वारा लम्बी आयु एवं उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना की जाएगी। सभी पदाधिकारियों, सदस्यों जिला पालकों से अपील है कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में यथासंभव सहयोग करें।
0 Response to "इन्द्रेश कुमार जी का जन्म दिवस समारोह १८फरवरी से २४फरवरी तक सद्भावना सप्ताह के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है"
एक टिप्पणी भेजें