संसद से मिलकर ज्ञापन सौंपा स्काउट गाइड के बच्चे
सोनपुर । पूर्व मध्य रेल सोनपुर मंडल संसदीय समिति की बैठक आयोजित की गई । बैठक से पुर्व स्काउट गाइड कोटा भर्ती पर लगी रोक हटवाने के लिए पूर्व केन्द्रीय स्किल डेवलपमेंट मंत्री सह सारण (छपरा) लोकसभा सांसद माननीय राजीव प्रताप रूडी को ज्ञापन सौंपा ।
स्काउट/गाइड के बच्चों ने अग्रह किया रेलमंत्री जी बात कर और लोकसभा में बात ऊठाकर भर्ती प्रक्रिया पुनः शुरू करवाने के लिए।
0 Response to "संसद से मिलकर ज्ञापन सौंपा स्काउट गाइड के बच्चे"
एक टिप्पणी भेजें