-->

Translate

चर्चित बाल कलाकार लाडो बानी पटेल की मस्ती भरी शरारत और नेकी से स्लम बस्ती के बच्चो में खुशी की लहर !

चर्चित बाल कलाकार लाडो बानी पटेल की मस्ती भरी शरारत और नेकी से स्लम बस्ती के बच्चो में खुशी की लहर !

 


मुख्य अतिथि *लाडो बानी पटेल (Celebrity kids/international mini model) के हाथों से किया गया उत्तीर्ण बच्चों के बीच प्रमाण पत्र, पाठ्य-पुस्तक एवं खाद्य सामग्री का वितरण कद्र क़िरदार की होती है, 

वरना  कद में तो साया भी इंसान से बड़ा होता है..


पटना स्थित slum basti near digha sabji mandi  patna के एक NGO द्वारा आयोजित कार्यक्रम में Being Social के उत्तीर्ण बच्चों के बीच प्रमाण पत्र, पाठ्य-पुस्तक एवं खाद्य सामग्री का वितरण

इस कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण के साथ साथ सभी बच्चो ने नाच-गान के  साथ - साथ खूब मस्ती भी की ...

स्लम बस्ती, दीघा,पटना की एक ऐसी जगह है जंहा की हर किसी की नजर नही जा पाती और न ही इनके लाचारी और बेबशी से बाक़िफ़ है,  ऐसे में लाडो बानी पटेल ने अपनी मासूमियत और प्यारी सी मुस्कान के साथ इन बच्चो के साथ कुछ खास पल बिताए और यही नही लाडो बानी अक्सर ऐसे ऐसे गरीब, लाचार औऱ बेबस लोगो के बीच जाती रहती है और #खुशियां बाटती रहती है।


लाडो बानी जंहा भी जाती है अपने मददगार स्वभाव से सभी लोगो का दिल जीत लेती है

लाडो बानी का मानना है की ऐसे लोगो मे खुशियां बाटने से उसे बहुत खुशी मिलती है ..... 


लाडो बानी फैंस क्लब नाम की संस्था जो ऐसे ही गरीब और असहाय बच्चो की मदद के लिए और उनका बचपन को संवारने के लिए हमेशा तत्पर रहती है और आगे भी रहेगी...

लाडो बानी जितनी अच्छी बाल कलाकार है उतनी ही अच्छी मानवता और प्यार की मिसाल भी है बिहार की बेटी लाडो .. फैन फॉलोइंग भी बहुत है..! 

यह कार्यक्रम  सोशल मिश्रा क्लब ने आयोजित किया था जिसमे संस्था की तरफ से चीफ गेस्ट बतौर लाडो बानी पटेल को आमंत्रण किया गया !

0 Response to "चर्चित बाल कलाकार लाडो बानी पटेल की मस्ती भरी शरारत और नेकी से स्लम बस्ती के बच्चो में खुशी की लहर ! "

एक टिप्पणी भेजें

advertising articles 2

Advertise under the article