माननीय इन्द्रेश कुमार जी का जन्मदिवस समारोह
पटना १८फरवरी। भारत तिब्बत सहयोग मंच दक्षिण बिहार प्रांत की ओर से संघ के वरिष्ठ प्रचारक,मंच के मार्गदर्शक माननीय डॉ इन्द्रेश कुमार जी का ७३वां जन्म दिवस सद्भावना दिवस के रूप में प्रांतीय अध्यक्ष डॉ मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में वीर चंद पटेल पथ पटना में मनाया गया। ७३गरीब पुरुषों को कुर्ता-पैजामा, गरीब-वृद्ध महिलाओं को २१साडियां, गरीब नौजवानों को पैंट,शर्ट, टी-शर्ट एवं छोटे बच्चों-बच्चियों को गर्म कपड़े वितरित किए गए।
उक्त अवसर पर मंच के राष्ट्रीय मंत्री श्री शिवाकांत तिवारी जी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री बालेश्वर भारती जी, भारत तिब्बत सहयोग मंच दक्षिण बिहार प्रांत के महामंत्री डॉ मुकेश कुमार ओझा,मंच के वरिष्ठ अरुण चक्रवर्ती, उपाध्यक्ष मनीष झा, मंत्री ओम प्रकाश सिंह, आलोक कुमार सिन्हा,मो नूर आलम, राकेश ठाकुर, अनंत पाण्डेय, डॉ पारस नाथ शार्दूल,राम बाबू सिंह,नरेश महतो, धर्म वीर सिंह, तारकेश्वर राम तूफानी सहित आदि नेता इस अवसर पर उपस्थित थे।
0 Response to "माननीय इन्द्रेश कुमार जी का जन्मदिवस समारोह"
एक टिप्पणी भेजें