ब्रह्मपुर क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में भीमपट्टी गाँव हुआ विजयी
यह विजय तिलक दस गाँवो को उपविजेता घोषित कर,मस्तक पर लगी।जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जिला पार्षद जी थे।इसका आयोजन युवा सपोर्टिंग क्रिकेट क्लब पुरवा टोला क्व द्वारा किया गया।जिसके मुख्य कार्यवाहक अभिराम मिश्र थे।सारे प्रतिद्वंद्वीवो को पछाड़ते हुए फाइनल में भीमपट्टी और बेमारी की टीम फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया जिसमें भीमपट्टी विजयी और बेमारी उपविजयी हुई।पूरे टीम को बेहतर अनुभव के साथ कैप्टन इशाद अंसारी ने खूब वाहवाही लूटी।उपकप्तान जयराम साह मैन ऑफ द मैच हुए।जीत की बधाई सम्पूर्ण गाँव के तरफ से इशाद और उनके टीम को दी गई जिसमें राष्ट्रीय कवि प्रेमसागर पाण्डेय,राजेश,शिवाजीत,सर्वजीत,हरेंद्र आदि थे।
Congratulations
जवाब देंहटाएं